अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वां स्थापना दिवस नगर इकाई बडौद द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में छात्र संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बडौद में किया गया। आगर मालवा से जिला ब्यूरो चीफ सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस नगर इकाई बडौद द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ कार्यक्रम का आयोजन श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बडौद में किया गया।

बडौद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बडौद खण्ड के समापन खण्ड संघचालक श्री संतोष जी जैन (दादाभाई), उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री श्याम जी श्रमिक, श्री महावीर जैन विद्या मन्दिर के आश्रम श्री योगेन्द्र सिंह जी राजपूत कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुरवासिंह जी प्रतिहार ने की।
संतोष जी जैन ने अपनी पार्टी परिषद में 77 वर्ष के संघर्ष राष्ट्रहित में किये गये कार्य शिक्षा सामाजिक सेवा, राष्ट्रीय निजी को बड़ावा देने के बारे में बताया। योगेन्द्र सिंह जी राजपूत परिषद द्वारा पूर्व परिषद् में श्री श्याम जी का स्मरणोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जी व्यास ने किया। छात्र परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र साझीदार बने रहें।