राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण डाइट बड़वानी एचपीपीआई नेट

**गुजरात दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण डाइट बड़वानी
एचपीपीआई
नेट बड़वानी
दो दिवसीय राष्ट्रीय भ्रमण का समापन हुआ। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 76 छात्र अध्यापकों तथा डाइट प्राचार्य सहित 9 शैक्षणिक एवं कार्यालयीन कर्मचारियों का दल 27-04-2025 को प्रातः 5.30 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, नर्मदापुरम, गुजरात के लिए रवाना हुआ। जिसमें छात्र अध्यापकों ने सरदार पटेल स्मारक, संग्रहालय, ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल एवं सरदार सरोवर बांध व्यू प्वाइंट 1, फ्लावर वैली एवं नाइट लेजर शो का अवलोकन किया। साथ ही छात्र अध्यापकों ने वहां जांच संबंधी कार्य भी किया।प्राचार्य डाइट का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा ओर एचपीपीआई नेट टीम ने छात्र अध्यापकों को मार्गदर्शित किया । सरदार पटेल का अद्भुत इतिहास देश निर्माण में उनका योगदान ओर उनके साहस और देश के प्रति सच्ची लग्न सरदार को असरदार बनाती हे ,पटेल सभी प्रान्तों को एक कर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाया था अखंड जिनका सपना था जिन्होंने किसानों के लिए लड़ाई लड़ी महात्मा गांधी के शिष्य, विचारों के प्रति अडिग देश को एक करने में जहां जिनको जैसे बात करना की सरदार एक हाथ में मिठाई और दूसरे हाथ में लट रखते थे जिनको जैसे खाना खा लेते ऐसे प्रयासों से पूरे भारत को जोड़ा उनके योगदान अकल्पनीय हे उन्होंने ही कहा था देश सेवा में जो मिठास हे वो किसी चीज में नहीं ।डाइट बड़वानी प्राचार्य ओर नेट एचपीपीआई टीम लीडर के मार्गदर्शन में छात्राध्यापकों ने इतिहास को समझा पटेल को जो हम किताबों में पढ़ते थे आज उनको जीवंत जैसा देखने ओर सीखने को मिला साथ ही आस पास का वातावरण मां नर्मदा जी का तट गार्डन सरदार सरोवर डैम का नजारा देखने को मिला सभी छात्राध्यापकों ने ये यात्रा का भरपूर आनन्द लिया।अंत में सभी छात्राध्यापकों का आगमन डाइट में हुआ जहां प्राचार्य मेडम सु श्री डॉक्टर साधना भवर ने बच्चों को देखा इतिहास को मनोमस्तिक ओर सीखने सिखाने का प्रयास अब हम हमारे स्कूलों में करेंगे ताकि देश का इतिहास सबको सीखने को मिले एचपीपीआई नेट टीम लीडर ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा ऐसे रचनात्मक स्थानों का भ्रमण जीवन में करने से जीवन सजग रहता हे साथ हमे देश का इतिहास भी सीखने को मिलता हे ।जय हिंद जय भारत