मनी सर्कुलेशन के नाम पर बड़ा स्कीम 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवा भेल के कर्मचारी भी ही शामिल

मनी सर्कुलेशन के नाम पर बड़ा स्कीम 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवा भेल के कर्मचारी भी ही शामिल

           क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं

……………भोपाल मध्यप्रदेश….……………..

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनी सर्कुलेशन के नाम पर एक बड़ा स्कैम चल रहा है कई एजेंट के माध्यम से भोपाल के कई स्थानों में फैला है जाल भेल कर्मचारी से लेकर कई आम लोगों के करीब 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवाए जा रहे हैं जल्दी ही अमीर बनने के सपने में कहीं आप भी किसी के झांसे में तो नहीं आ रहे हैं जी हां भोपाल में 10% महीने के ब्याज का लालच देकर कई एजेंट ने करोड़ों रुपए लोगों से इन्वेस्ट करवाए हैं भेल के कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक शामिल हुए हैं मामला सामने आने के बाद एसटीएफ और ईडी के डर से पीड़ित सामने आने से डर रहे हैं और खुद को बचाने में लगे हैं

इस पूरे स्कैम का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और भोपाल में कई एजेंट सक्रिय होकर शासन और प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ अखबारों में खबरे प्रकाशित हुई थी परंतु शासन–प्रशासन की और से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई

अब प्रश्न तो यह बनाता है की क्या प्रशाशनिक अधिकारियों के पास जिन अखबारों ने खबरे प्रकाशित की थी क्या अखबार उन तक पहुंचा पाए या नहीं ?

दूसरा प्रश्न तो यह बनता है की जिन अखबारों में ये खबर एक प्रकाशित हुई उन्ही अखबारों में दूसरी बार खबर प्रकाशित क्यों नहीं हुई ?

अब देखना ये है कि क्या मनी सर्कुलेशन के नाम पर जो बड़ा स्कैम 200 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कराया गया उन लोगों पर शासन–प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही होती हैं या नहीं या फिर ये खबर केवल अखबारों की सुर्खियां बनकर सीमित स्थानों तक रहेगी या फिर जिन अखबारों में खबर प्रकाशित हुई क्या वही अखबार इस खबर को दुबारा प्रकाशित करेगे या नही ?

सूत्रों के हवाले माने तो भेल के कुछ कर्मचारियों व मनी सर्कुलेशन के गैंग के कुछ लोगो से मोबाइल के व्हाट्सएप के माघ्यम से तथा घर जाकर कुछ मीडिया कर्मियों ने भी बात चीत की है उसके पश्चात भेल विभाग के कर्मचारी अधिकारी अखबारों की सुर्खियों में जो पहले थे अब पता नही वो कहा विलुप्त हो गए हैअगली खबर में हम इस पूरी गैंग एवम भेल के कर्मचारियों नाम का भी खुलासा करेगे और इस पूरी कहानी का खुलासा भी किया जावेगा