अवैध उत्खनन में संलिप्त वाहन जप्त
अवैध पत्थर फर्सी का विनिष्टीकरण
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
वन मण्डलाधिकारी श्री हेमंत यादव एवं उनके सहयोगी के द्वारा रविवार को बासौदा तहसील क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ औचक छापेमारी कार्यवाही कर संलिप्त वाहनो को जप्त करने एवं अवैध संग्रहित पत्थर फर्सी को मौके पर विनिष्टीकरण करने की कार्यवाही की गई है।
वन मण्डलाधिकारी श्री यादव ने अवैध उत्खनन पर लगाम लगाए जाने के लिए संवेदनशील बीटो में सीसी टीव्ही कैमरे लगवाने के कार्यो को भी अंजाम दिलाया है। गौरतलब हो कि वन विभाग को प्राप्त गोपनीय सूचनाओं के आधार पर वन मण्डलाधिकारी श्री हेमंत यादव स्वंय बासौदा अंतर्गत अवैध उत्खनन क्षेत्रो में कार्यवाही के लिए पहुंचे। उन्होंने उड़नदस्ता दल व वन मण्डलाधिकारी के हमराह की मौजूदगी में वन परिक्षेत्र बासौदा में वन चैकी भिलाय के अंतर्गत वन क्षेत्रो में अवैध पत्थर खदानो का निरीक्षण किया जिसमें बीट घटेरा, पधार, उदयपुर, भिलाय में गहन रूप से जांच की गई। जिसमें पाया गया कि अवैध पत्थर फर्शी का उत्खनन कर संग्रहित किया गया है। जिनका मौके पर पहुंचकर विनिष्टीकरण करने की सम्पूर्ण कार्यवाही की गई है और अवैध उत्खनन में संलिप्त पाए गए दो ट्रक एवं तीन ट्रेक्टर ट्राली मौके पर जप्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान उप वन मण्डलाधिकारी विदिशा प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा श्री हिमांशु त्यागी, उप वन मण्डलाधिकारी सिरोंज श्री तरूण डेहरिया के साथ-साथ वन मण्डल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी तथा उड़नदस्ता दल ने संयुक्त रूप से उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।