समय पर कार्यो का संपादन कर जिले की ख्याति में वृद्धि करें – नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता
टीएल बैठक यानि आपसी समन्वय से सर्वोच्चता की प्राप्ति
विदिशा, दिनांक 15 अप्रैल 2025
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
नवागत कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने मंगलवार को लंबित आवेदनो की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागो के अधिकारियों से कहा कि सभी क्रियान्वित कार्यो, योजनाओं व कार्यक्रमों का समय पर सम्पादन कर जिले की ख्याति में वृद्धि करने के प्रयासो में कहीं कोई चूक ना करे। उन्होंने कहा है कि लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक का मतलब अंतर्रविभागीय समन्वय स्थापित कर सर्वोच्चता की प्राप्ति की सभी बाधाएं दूर करना है।
नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनो की विभागो के अधिकारियों से कहा है कि ए ग्रेड सूची में शामिल हो और समीक्षा से बचें। जो विभाग बी,सी एवं डी ग्रेडिंग सूची में शामिल रहेंगे। उन विभागो को विशेष पहल करनी होगी ताकि सीएम हेल्पलाइन की समीक्षाओं से बच सकें। ग्रेडिंग सूची में सुधार नहीं आने पर ऐसे विभागो के अधिकारियों को अवकाश दिवसो में भी समीक्षा बैठक में मौजूद रहना होगा। इसके बावजूद सुधार परलिक्षित नहीं हुआ तो दण्डनीय कार्यवाही के सहभागी बनेंगे। उन्होंने कहा कि एल वन स्तर के अधिकारी को हरेक सीएम हेल्पलाइन की समुचित जानकारी होनी चाहिए और वे स्वंय आवेदक से सम्पर्क कर शिकायत करने के क्या कारण है से अवगत होकर निराकरण की पहल करेंगे। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव नहीं है उन आवेदनो को सूची में कारणो सहित रेखांकित करेंगे। नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएमो को वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से अनुविभाग स्तरीय ख्याति में गिरावट ना आए इसके लिए अन्य विभागो के कार्यक्रमो व योजनाओं के क्रियान्वयन में कसावट लाएं।
लाभांवितो की सूची का प्रदर्शन
नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम के लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी इस कार्य में सभी विभागो के अधिकारी ग्रामवार लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने हितग्राहियों की जानकारियों की क्रास मानिटरिंग करने के लिए ग्रामवार पटवारियों सहित अन्य को जबावदेंही सौंपने के निर्देश तहसीलदारो को दिए है।
पीएम जनमन
नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत चिन्हित सहरिया जनजाति के नागरिको को शासन की मंशा के अनुसार जो सुविधाएं दी जानी है जिन योजनाओं से लाभांवित किया जाना है के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की चूक ना हो और समय पर उसका लाभ मिलें यह सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित विभाग के जिलाधिकारी का है। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत अब तक विभागवार संपादित किए गए कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना से पूर्व और योजना से लाभंावित होने के पश्चात् हितग्राही के जीवन में क्या परिवर्तन आया है कि जानकारी फोटोग्राफो के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। वहीं सड़क मार्ग से लाभंावित होने वालो की संख्या सूचना पटल के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। उन्होंने सहरिया जनजाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
ईकेवायसी
नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी हितग्राहियों की ईकेवायसी संबंधी कार्य युद्धगति से शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि ईकेवायसी के अभाव में हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहें यह नैतिक दायित्व हम सबका है। उन्होंने ग्रामवार कुल कितने नागरिक किन-किन योजनाओं से लाभांवित हुए है और उन सबकी ईकेवायसी हुई कि नहीं का परीक्षण कर ईकेवायसी कराने के कार्य संपादित किए जाएं। इस कार्य में राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की भी मदद ली जाएं।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएमएमयू, सीएम राइज स्कूल, उपार्जन कार्य, आदर्श ग्राम पंचायतो, नलजल योजनाएं, पीएम जनमन, खाद एवं बीज की आपूर्ति, भण्डारण एवं वितरण, जल मिशन के कार्य, स्वास्थ्य विभाग के कार्य व आयुष्मान पखवाडा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की स्थिति, खनिज, परिवहन, आबकारी एवं पंजीयन विभाग की राजस्व प्राप्ति और उनके साप्ताहिक निरीक्षण कार्यो की जानकारियां प्राप्त की गई है। बैठक में आंगनबाडी भवनो, एएनसी पंजीयन, सीएम राइज स्कूल भवनो की प्रगति, संजीवनी क्लिनिक, पीएम विश्वकर्मा योजना, सीखो कमाओ योजना, चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, स्वामित्व योजना तथा खाद्य सुरक्षा सेम्पलिंग व पांच वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड बनाए जाने तथा अवैध कालोनियांे पर की जा रही कार्यवाही इत्यादि की भी समीक्षा की गई है।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोड़िया के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें। वहीं अनुविभागीय अधिकारियों समेत अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।