कलेक्टर ने 18 जिला कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली पर ऑनवार्ड कर शुभारंभ किया
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
विदिशा, दिनांक 07 अप्रैल 2025
कलेक्टर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न विभागों के 18 जिला कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली पर ऑनबोर्ड कर शुभांरभ किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की 12 ई-फाइलों का ऑनलाइन निराकरण किया है जिसमें स्थापना, सिविल सूट, जागीर, राहत एसडब्ल्यूबीएन, एएसडब्लू, एएसआर, सतर्कता, एससी, एएससी एवं एसएलआर अदि शाखाएं शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के 18 जिला कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली पर ऑनबोर्ड कर शुभांरभ किया है उनमें जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, जिला पंजीयक, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी विदिशा, लोकसेवा प्रबंधन विदिशा, जिला पंचायत विदिशा, जिला वाण्जिय कर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला योजना अधिकारी, जिला आपूर्ति अधियकारी, उपसंचालक पशु चिकित्सा, जिला आयुष अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान केन्द्र विदिशा (एनआईसी) शामिल हैं।
एनआईसी द्वारा विकसित ई-ऑफिस पोर्टल , डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग होने के नाते शासकीय कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज हासिल करने का माध्यम है। ई-ऑफिस की गति और दक्षता न केवल विभागों को सूचित और त्वरित निर्णय लेने में सहायता प्रदान करती है बल्कि उन्हें कागज रहित भी बनाती है। यह एक डिजिटल कार्यस्थल समाधान है जो खुली वास्तुकला पर बनाया गया है। जो इसे सभी सरकारों में प्रतिकृति के लिए एक मानक पुनरू प्रयोज्य उत्पाद बनाता है। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा सुशासन के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों के साथ साथ सभी जिला कलेक्टर कार्यलयों एवं जिला स्तर पर स्थापित सभी विभागों के जिला कार्यालयों मे ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है।