आगर मालवा से जिला ब्यूरो चीफ सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड बडौद जिला आगर मालवा की नवांकुर संस्था महुडिया बडौद द्वारा आज दिनांक 02-04-2025 वार बुधवार को अपने सेक्टर के गाँव महुडिया बडौद में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गाँव महुडिया में विद्यालय के सहयोग व समाज के सहयोग से चुनर यात्रा निकाली गई जिसमें नवांकुर संस्था के सदस्यों द्वारा लाल माता एवं मां दुर्गा की पुजन महाआरती की गई जिसमें भैया बहनों एवं ग्रामवासियों को जल के महत्व जल स्त्रोतों की साफ सफाई के बारे में बताया गया इस अवसर पर नवांकुर संस्था के अध्यक्ष जोतपुरी गोस्वामी ने बताया कि हमें हमारे सुनहरे भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षण संवर्धन करना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पिढी सुरक्षित रह सकें इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री विनोद नायक,पण्डित श्री कंवरलाल व्यास नवांकुर संस्था के सदस्य गोवर्धन सिंह परिहार,आचार्य महेश लोहार,पवन सोलंकी राहुल शर्मा,नागुलाल मालवीय जितेंद्र सिंह राजपूत,मदन वर्मा श्रीमति रोशनी दीदी विद्यालय के भैया बहन और बडी़ संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।