रमेशिया वेयर हाउस पर किसानों के लिए नहीं पर्याप्त बैठने की व्यवस्था

*रमेशिया वेयर हाउस पर किसानों के लिए नहीं पर्याप्त बैठने की व्यवस्था*

*संवाद दाता दिनेश सोलंकी*

खबर आष्टा तहसील से जहां ग्राम पंचायत बेदखेड़ी में तुलावटी केंद्र रमेशिया वेयर हाउस पर खुशनुमा स्वसहायता समूह द्वार गेंहू खरीदी की जा रही है जहां पर तुलावटी वजन सही मात्रा में पाया गया ओर समिति के अध्यक्ष मदीना सहित अन्य 6 सदस्य भी की काम करते हुए पाए गए । खुशनुमा स्वसहायता समूह पर एक खबर चली थी कि स्वसहायता समूह जो नारी सशक्तिकरण को मजबूत करता है मगर वह गेहूं खरीदी केंद्र पर एक भी महिला सदस्य उपस्थित नहीं थे। परंतु जब हमारी टीम रमेशिया वेयर हाउस पहुंची तो वह दस महिला सदस्य में से सात सदस्य उपस्थित मिली जो कि सभी अपने अपने कार्य कर रही थी। रमेशिया वेयर हाउस पर वैसे तो सब ठीक ठाक चल रहा है मगर देखा जाय तो किसानों के लिए बैठने केलिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।