शाला में पहला कदम अभियान जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को टीका लगाकर फूल-माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया

शाला में पहला कदम अभियान
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को टीका लगाकर फूल-माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग किट, पाठ्य पुस्तक सामग्री और गणवेश प्रदाय की गई
निजी विद्यालय की तर्ज पर सीएम राइज विद्यालय में सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं
बरईपुरा क्षेत्र में सात एकड़ में 42 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल भवन
विदिशा, दिनांक 01 अप्रैल 2025
स्कूल चलें हम अभियान के तहत आज विदिशा जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नव प्रवेशित बच्चों को विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर सहित अन्य ने टीका लगाकर, फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बच्चों को स्कूल बैग किट पाठ्य पुस्तक सामग्री और यूनिफॉर्म वितरित की। गौरतलब हो कि कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की पहल पर जन भागीदारी से इस बार नवीन शैक्षणिक सत्र में बच्चों को स्कूल बैग किट प्रदाय की गई है जिसमें जन सहयोग भी रहा है।
विदिशा जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में चिन्हित किए गए 1032 बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश लेना है। जिसके तहत आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जिले भर के शासकीय विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों का स्वागत कर उन्हें स्कूलों में प्रवेश कराया गया है।
विदिशा के सीएम राइज विद्यालय बरईपुरा में जिला स्तरीय शाला में पहला कदम अभियान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने भोपाल से प्रदेश स्तरीय स्कूल चलें हम अभियान प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया है और आज जिला स्तर पर विदिशा से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों, नवाचारों व शैक्षणिक सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालय सम्पूर्ण शिक्षा का केंद्र है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है और निजी विद्यालयों की तर्ज पर शासकीय विद्यालय में सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ताकि, नौनीहालों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देकर अच्छी शिक्षा दी जा सके। उन्होंने शिक्षा के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है इससे संपूर्ण संस्कार मिलता है। ज्ञान बढ़ेगा तो समाज बढ़ेगा और समाज बढ़ेगा तो प्रदेश और देश मजबूत होगा। उन्होंने बरईपुरा क्षेत्र में 42 करोड़ की लागत से सात एकड़ क्षेत्र में बनने वाले सीएम राइज विद्यालय के नवीन भवन के संबंध में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने यह विद्यालय आपको समर्पित किया है। यहां शानदार स्कूल की बिल्डिंग बनेगी और बच्चे खूब पढ़ेंगे और लिखेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ना जरूरी है शिक्षा ग्रहण करने से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है बच्चे भविष्य में बेहतर इंसान बनते हैं उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें यही बच्चे आगे चलकर सफलता के नवीन आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं बेहतर शिक्षा उन्हें दे रहे हैं।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप सीएम राइज विद्यालय की कल्पना इसी तर्ज पर की गई है ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देकर अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालय में दी जा रही सुविधाएं निजी विद्यालयों से कम नही हैं। मुख्यमंत्री जी ने आज स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया है और आज देश के सुरक्षित भविष्य की नींव रखी गई है। उन्होंने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो रहा है जब बच्चे शाला में अपना पहला कदम रख रहे हैं। वह भविष्य के निर्माता हैं आगे चलकर यही बच्चे सफलता के नए-नए आयाम स्थापित करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के चिन्हित किए गए नव प्रवेशित बच्चों के आधार, समग्र बनवाने में पिछले दो माह में आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चे आज अपने उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं शिक्षकों की भी बच्चों के भविष्य के निर्माण में महती भूमिका है। आज शिक्षकों और बच्चों की विद्यालय में उपस्थित का प्रतिशत भी बढ़ा है साथ ही साथ उन्होंने कक्षा 5वी के परिणाम में 5 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर भी हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने संबोधित कर शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस दौरान श्री संदीप डोंगर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी, कर्मचारी गण नगर के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

सरस्वती वंदना स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण व पूजन-अर्चना कर किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा स्कूल चलें हम अभियान पर आधारित बहुत ही सुंदर गीत पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जो जिले के सभी बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर रही है, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है।
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले में क्रियान्वित बिन्दुओं को रेखांकित करते हुए डीपीसी ने बताया कि जिले में कुल 1785 स्कूलो में कक्षा एक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जा रहा है शासकीय स्कूलो में 10032 विद्यार्थी प्रवेश दिलाया जा रहा है उन तक शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास के संयुक्त प्रयासो से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर अभियान से अवगत कराते हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और समग्र आईडी से संबंधित समस्यों का समाधान अभियान के रूप में क्रियान्वित किया गया है। लगातार चार दिन तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रमोे का आयोजन किया जाएगा। सीएम राइज स्कूल बरईपुरा की उल्लेखनीय प्रगति को संस्थान के प्रभारी प्राचार्य श्री बलराम चैधरी के द्वारा वाचन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभागो के अधिकारी, बच्चो के पालक व अभिभावकगण तथा नवप्रवेशीय व पूर्व प्रवेशीय बच्चें और मीडियाकर्मी मौजूद रहे।