आगर मालवा से जिला ब्यूरो चीफ सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद
विकासखंड बडौद जिला आगर मालवा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम लाला सेक्टर गंगापुर 30 मार्च 2025 से जल गंगा अभियान का लक्ष्य हो इस योजना में 01 अप्रैल 2025 को समय रात्रि 10 बजे से जल संरक्षण की बैठक ग्राम देवली आगर में शुरू की गई जिसमें मां सरस्वती की पूजा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक का स्वागत किया गया।
स्कूल चले हम राज्य शैक्षणिक अभियान का शुभारंभ विद्यालय में कर बच्चों को पुस्तक वितरण की गई। कार्यक्रम में विधान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मंगू सिंह पंचायत ग्राम सचिव इरशाद उल्ला खान सहायक सचिव शिवदास बैरागी, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड बड़ौद से परामर्शदाता शिवनारायण वर्मा नवांकुर संस्था लाला से अध्यक्ष पवनसिंह चौहान विकास ग्राम प्रस्फुटन समिति देवली आगर के अध्यक्ष गोविंददास बैरागी, नवांकुर संस्था टोकड़ा के अध्यक्ष हरिओम लव वंशावली ग्राम्यजन मधुसिंह उपसरपंच, गोवर्धनलाल जोकचंद्र, लाडकुंवर बाई, रुकमा बाई, स्कूल शिक्षक असद उल्ला खां, शिक्षक कैलाश चंद्र परमार आदिम ग्रामीणजन उपस्थिति।