आज विश्व जल दिवस के शहर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बडौद जिला आगर मालवा नवांकुर संस्था टोकड़ा द्वारा अपने सेक्टर 04 बिजंगरी के ग्राम टोंकड़ा, आदर्श गांव बडौद एवं आंबा बडौद में विश्व जल दिवस कार्यक्रम मनाया गया लगभग 100 महिला एवं पुरूषों ने बिना सोचे-समझे पूजा की एवं जल संरक्षण के कार्यक्रम में भाग लिया, सीएमसीएलडीपी के सहायक श्री गोविंद सिंह, लवासा नवांकुर संस्था अध्यक्ष हरिओम लव वंश समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित सभी लोगों ने नवांकुर संस्था की ओर से महिलाओं को अल्पाहार आयोजित किया गया।