रॉयल वेयर हाउस हकीमाबाद को जांच होने तक जिला प्रबंधक द्वारा दिया नोटिस
संवाद दाता दिनेश सोलंकी
आष्टा तहसील के ग्राम हकीमाबाद में संचालित गेंहू खरीदी केंद्र रॉयल वेयर हाउस को जिला प्रबंधक द्वारा बंद करने का नोटिस दिया गया नोटिस में साफ लिखा है कि वेयर हाउस में किसान के गेहुं की तुलावटी बड़े कांटे पर की जा रही है जिसका वीडियो फोटो बनाया गया है तुलावटी के बाद सभी किसानों के गेहूं का एक ही ढेर लगाया जाता है जो कहीं न कहीं अनियमितता होने की पूर्ण संभावना है।
आशीर्वाद वेयर हाउस में बड़े पैमाने पर तुलावटी में हो रही धांधली
शंभु खेड़ी जोड़ के पास संचालित आशीर्वाद वेयर हाउस में पटरिया गोयल लौराश खुर्द सोसायटी द्वारा गेहूं खरीदी की जा रही है जिसमें पत्रकार दिनेश सोलंकी ने जाकर देखा तो वह तुलावटी में अधिक मात्रा में वजन पाया गया। वहीं पर वेयर हाउस के कर्मचारियों से जब कांटे का केलीब्रेशन करने के लिए बाट का बोला तो कर्मचारी आधे घंटे तक टाल मटोल करते रहे मगर बाट नहीं लेकर आए न ही किसानों के लिए कोई उचित व्यवस्था की गई है अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद क्या कार्यवाही की जाती हैं।