शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रिपोर्टर विजय रजक घुवारा/ छतरपुर व्यास टाइम्स समाचार पत्र

वकुशनगर /// आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए जैसा कि रमजान का महीना चल ही रहा हैं आने वाले दो दिनों में रंगों का पर्व होली भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जानी है इन्हीं त्योहारों को मद्दे नजर रखते हुए समाज में किसी भी प्रकार की अशांति व अक्रोध का वातावरण ना बने हुडदंगियों में पुलिस का भय बना रहे इसी भय को बरकरार रखते हुए लव कुश नगर थाना प्रभारी परशराम ने दलवल के साथ थाना लवकुश नगर महोबा रोड से फ्लैग मार्च निकाला यह फ्लैट मार्च पुरानी तहसील से वापस होकर स्वामी विवेकानंद पार्क के सामने से होकर चंदला रोड तक फ्लेगचार्च निकाला गया थाना प्रभारी परशराम डावर के द्वारा लोगों को समझाइसभी दी गई कि अपनी अपनी गाड़ियों को साइड से लगाए क्योंकि जाम की स्थिति बनती है जाम की स्थिति ना बजे इसलिए लोगो को रास्ते भर झमझाते भी दी गई इसी को मद्देनजर रखते हुए शांति के साथ फ्लैग मार्च किया गय