ग्लोरियस एकेडमी स्कूल में हुआ इतिहास संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन
व्यास टाइम्स
बैरसिया।। बैरसिया तहसील के नगर नजीराबाद में ग्लोरियस एकेडमी स्कूल में शनिवार को इतिहास संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल की कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान के अध्यापक संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में देश में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक इमारत किले मंदिर आदि के मॉडल बनाए। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रांश हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एआर बरकडे़ विशेष अतिथि ग्लोरियस एकेडमी संचालक सुनील कुमार सक्सेना रहे वहीं आयोजन की अध्यक्षता ग्लोरियस एकेडमी के प्राचार्य के एस राठौर ने की। इस प्रदर्शनी में कक्षा आठवीं के छात्र सुधांश राजपूत देवेंद्र सेन हरिओम गुर्जर एवं गुलशन लववंशी द्वारा राम मंदिर बनाया गया वहीं छात्रा पिंकी गुर्जर रितिका साहू ने केदारनाथ मंदिर बनाया साथ ही छात्रा विद्या पंवार वैष्णवी राजपूत संगीता गुर्जर राजकुमारी गुर्जर द्वारा लाल किला एवं छात्र विशाल गुर्जर नेपाल गुर्जर गोपाल गुर्जर द्वारा ताजमहल बनाकर प्रदर्शित किया गया। वही उपस्थित अतिथियों विद्यालय कि अन्य कक्षा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने द्वारा बनाए गए मॉडल पर विस्तृत जानकारी दी इस दौरान प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर एवं श्री केदारनाथ मंदिर आकर्षण का केंद्र रहे