सुवासरा क्षेत्र के घसोई में अति प्राचीन चमत्कारी श्री हरर्नेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा

सुवासरा क्षेत्र के घसोई में अति प्राचीन चमत्कारी श्री हरर्नेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा
बद्रीलाल सुर्यवशी रिपोर्टर सुवासरा
सुवासरा समीपस्थ स्थित अति प्राचीन श्री हरणेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ बनाया जा रहा है मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसी कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मार्च को खाटू श्याम जी का दरबार व भजन संध्या 7 मार्च को निर्गुणी भजन मंडली 8 मार्च को प्राप्त अभिषेक दोपहर 12:00 बजे नयनाभिराम श्रृंगार एवं प्रसादी का वितरण संध्या आरती का विशेष आयोजन एवं रात्रि में 9:00 बजे नमक चमक रुद्राभिषेक 9 मार्च को सुंदरकांड एवं 10 मार्च को 6:30 से प्रभात फेरी मंडल बरसाना धाम शाम द्वारा कीर्तन का आयोजन होगा समिति ने सभी आयोजनों में धर्म का लाभ उठाए एवं पांच दिवसीय कार्यक्रम में आप भाग लेने की अपील श्रद्धालुओं से की है मंदिर प्रांगण विशेष रूप से साज सजा भी किये जाएंगे