वाद दाता दिनेश सोलंकी
जहा पूरा देश हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दे रहा है वहीं दलितों पर आय दिन अत्याचार हों रहा है
आष्टा तहसील सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुरली कला मे संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर पूरे गाँव मे जुलूस निकाला गया जिसमें गाव के एक सेंधव समाज के व्यक्ति ने जुलूस में आकर दलित समाज के लोगो के साथ मारपीट की साथ ही शाम को सबका समझौता हो गया था तो वह 25 तारिक की सुबह दोबारा दलित बस्ती में गया और दोबारा मारपीट करने लगा और धार दार हथियार लेकर बस्ती में पहुचा ओर कृपाल चौहान पर हमला कर दिया जिससे कि कृपाल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए इसकी जानकारी जैसे ही भीम आर्मी के पदाधिकारियों को मिली तो उन्होंने तुरंत सिद्दीकगंज टीआई को सूचित किया भीम आर्मी के नेता संजय अम्बेडकरवादी ने सिद्दीकगंज टीआई गोविंद सिंह राजपूत को फोन मिलाया ओर टीआई को चेतावनी दी गम्भीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नही की गई तो अगले दिन थाने के बाहर पीड़ित परिवार को लेकर धरने पर बैठूंगा टीआई ने तत्काल मामले को संज्ञान लिया और सभी आरोपियों के खिलाफ SC/ST के तहत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की साथ ही संजय अम्बेडकरवादी ने कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और जब पूरा विश्व गुरु रविदास जयंती मना रहा था इन असामाजिक तत्वों की हिम्मत कैसे हुई जुलूस में लोगो के साथ मारपीट करने की इनके मकान पर बुलडोजर चलेगा या नही या फिर सरकार केवल गरीबो के मकान पर ही बुलडोजर चलाती है यह घटना बहुत ही निंदनीय है ऐसे लोगो पर NSA लगना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी हरकत न करे
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कब गिरफ्तार करते है आरोपियों को