दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम सादलपुर में ग्रामवासियों द्वारा पंच कुंडीय श्री विष्णु यज्ञ का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से नवनिर्मित श्रीराम मंदिर शुक्रवार कलशयात्रा एवं हेमाद्रि स्नान के साथ प्रारम्भ किया गया है। इस अवसर पर बुधवार 21 फरवरी को यहाँ राम पँचायतन, महा अभिषेक एवं अधिवास संस्कार के साथ ही शाम को शोभायात्रा समस्त ग्रामवासियों द्वारा निकाली जाएगी एवं गुरुवार 22 फरवरी विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ भगवान श्रीराम, जानकीजी, लक्ष्मणजी एवं हनुमानजी की मूर्ति के साथ राम दरबार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन भी 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। ग्राम सादलपुर के राम मंदिर समिति के सदस्यों एवं गांववासियों ने क्षेत्र के समस्त भक्तगणों से आग्रह किया है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेवे एवं महाप्रसादी ग्रहण करे।