सरपंच की मन मानी चरम सीमा पर गांव वालों ने कई बार बताई गांव की समस्या सरपंच नहीं दे रहा ध्यान

जावर तहसील के ग्राम पलासी में मेन रास्ते पर भरा रहता है पानी ग्रामीण जनों ने कई बार सरपंच को अपने गांव की समयाओ से अवगत करवाया और रास्ते की दोनों तरफ नाली निर्माण का भी कहा मगर सरपंच के कान पर जूं तक नहीं रैली। रास्ते पर पानी और कीचड़ की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है यहां रास्ता कुरावर से अवंतीपुर बड़ोदिया तक जाता है जिस पर कीचड़ और पानी के कारण मोटर साइकिल फिसलती है कई बार तो आते जाते लोग गिर चुके हैं जिन्हे छोटे भी आई है सरपंच स्वच्छ भारत अभियान के पैसे का कोई भी उपयोग नहीं कर रहा न तो कचरा गाड़ी आ रही है और न ही सफाई करम चारी देखा जाय तो सरपंच पूरी तरह से सरकार के पैसों का उपयोग पता नहीं कहा कर रहा है ग्रामीणों द्वारा कई बार इन घटनाओं से सरपंच को अवगत करवा चुके मगर सरपंच द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया।