खुशियों की दास्ताँ
दिव्यांग प्रभुलाल को एडिप योजना में मिली मोटराईज्ड ट्रायसिकल।
हेलमेट एवं बैशाखी भी पाकर हुए खुश
आगर-मालवा, 13 फरवरी/आगर-मालवा, जिले के ग्राम सिरपोई निवासी दिव्यांग प्रभुलाल को मंगलवार को जनसुनवाई में एडिप योजनान्तर्गत मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी, दिव्यांगता की वजह से एक-स्थान से दूसरे स्थान जाने सहित कई दैनिक समस्याओं का समाधान एक मोटराईज्ड ट्रायसिकल से हो जाने पर वे बेहद खुश होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग प्रभुलाल ने एडीप योजना अंतर्गत स्वीकृत मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने के लिए आवेदन देने पर सामाजिक न्याय विभाग के शाखा प्रभारी श्री निलेश झांसिया द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल मोटराईज्ड ट्रायसिकल, हेलमेट एवं बैसाखी जनसुनवाई में उपलब्ध कराई गई, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर एवं अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा आवेदक को जनसुनवाई में मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान की गई, मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर प्रभुलाल बेहद खुश नजर आएं एवं उस पर बैठकर वे मन ही मन मुस्कुरा कर कहने लगे कि मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिल जाने से कहीं भी आने-जाने के लिए अब किसी पर निर्भर नहीं रहूंगा तथा अजीविका चलाने के लिए आने-जाने में भी स्वयं सक्षम हो सकूंगा।