दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। सोमवार को 106 वे निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन श्री सेवा परिवार सुसनेर व सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्ववधान में स्थानीय आगर रोड़ पर पुराने पेट्रोल पंप के पास स्थित श्री गंगा परिसर पर संपन्न हुआ। जिसमें 282 रोगियों की जांच कर 82 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए बसों के माध्यम से सद्गुरु संकल्प नेतृत्व चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया। तथा 120 नेत्र रोगियो की जांच कर जिनका ऑपरेशन गत माह हुआ था उनको दवाई वह चश्मा निशुल्क वितरित किए गए। उक्त जानकारी देते हुए सेवा परिवार संयोजक द्वारका दास लड्ढा ने बताया की शिवनारायण शर्मा, रूपनारायण श्रीवास्तव, ईश्वर शर्मा, कमलेश बैरागी, गिरिराज पाटीदार का विशेष सहयोग रहा। अगला नेत्र शिविर 11 मार्च को श्री गंगा परिसर पर ही आयोजित होगा।