राजेश माली रिपोर्ट की रिपोर्ट सुसनेर

महाविद्यालय में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ
सुसनेर। बुधवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 का तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों को अब्राहम लिंकन के जीवन से जुड़े प्रसंगों से अवगत कराते हुए जीवन में कभी हताश नहीं होने के लिए कहा तथा वे जीवन में कई बार असफल हुए किंतु कभी हार नहीं माने और एक दिन विश्व की महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया। उनकी जीवनी से हमें भी प्रेरणा लेकर सतत प्रयास करते रहना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर व्ही गुप्ता ने भी संबोधित किया। पहले दिन साहित्यिक गतिविधि के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता प्रश्न मंच में अनिता कुमारी दांगी, हर्षा पाटीदार और हर्षिता पाटीदार की टीम विजेता तथा उपविजेता भैरु सिंह आर्य, ज्योति सिन्हमार और प्रियंका माली की टीम रही। उसके पश्चात् भाषण, वाद विवाद, निबंध लेखन, मेहंदी तथा सलाद सज्जा प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।उक्त प्रतियोगिता के संयोजक आदिश कुमार जैन, सदस्य डॉ.कमल जटिया, काशीराम प्रजापति, सीमा मुवेल थे। संचालन राजकमल नर्गेश ने किया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियो सहित सहायक प्राध्यापक आरती नागर, आकांक्षा श्रीवास्तव,मनोज कुमार दुबे, मुकेश कुमार दांगी आदि उपस्थित रहे। जानकारी वार्षिक स्नेह सम्मेलन प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।