थाना छापीहेड़ा पुलिस चौकी संडावता के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलकाना में गुर्जर समाज के दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष डायल 100 फरियादियों का कहना है कि हमें तीन दिन से प्रताड़ित किया जा रहा था


खबर राजगढ़
थाना छापीहेड़ा पुलिस चौकी संडावता के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलकाना में गुर्जर समाज के दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष डायल 100 फरियादियों का कहना है कि हमें तीन दिन से प्रताड़ित किया जा रहा था लड़ाई के लिए गाली गलौज करके उकसाया जा रहा था रामचंद्र ,फतेह सिंह, हीरालाल, रामेश्वर राहुल पिता ज्ञान सिंह अंकित पिता बजे सिंह दिलीप पिता रामचंद्र नवल पिता कालू सिंह ब्रज पिता बालू सिंह आलम पिता ज्ञान सिंह सभी का कहना है कि हमने डायल 100 पर लड़ाई की सूचना पहले ही दे दी थी लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची तब तक लड़ाई हो चुकी थी लड़ाई में दोनों पक्षों को गंभीर चोटे आई है एवं डायल 100 फरियादी ने यह भी कहा कि हमारे विरोधी पार्टी आदतन अपराधी है आए दिन लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई करके जेल भेज दिया है वहीं हरिसिंह पिता भागीरथ जाति गुर्जर निवासी मलखाना का कहना है कि लड़ाई के समय मैं गांव में मौजूद नहीं था मैं रामगढ़ गया हुआ था वही हरि सिंह पिता भागीरथ ने राजगढ़ पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय राजगढ़ के समक्ष आवेदन पेश करके अपना मोबाइल नंबर लिखवा कर लोकेशन ट्रेस करवा के लड़ाई में न होने का एवं बे गुनाह होने का आग्रह करके आवेदन पेश किया है कमल सिंह गुर्जर ने बताया कि बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी में किराया के गुंडे बुलाए हथियारों से स्कॉर्पियो गाड़ी भरकर बाहर से करीब 10 से 12 लोगों को बुलाकर करीब 30 से 40 लोगों ने हमारे साथ मारपीट की बाद में काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस थाना छापीहेड़ा में ले जाया गया गाड़ी में सवार गुंडे पुलिस आने के बाद मौके से हुए फरार