राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । एलबीएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय इकाई विशेष शिविर स्थान अबगांव खुर्द जिला हरदा में 1फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज दिनांक 1 फरवरी 2024 को अतिथियों के मार्गदर्शन किया गया शुभारंभ में मां सरस्वती जी के चरणों में मालयार्पण कर श्री विवेकानंद जी को आदर्श मानकर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया तत्पश्चात शिविर में आए स्वयंसेवक को संस्था के प्राचार्य डॉक्टर राजीव खरे द्वारा अनुशासन में रहकर शिविर की गतिविधियों को सीखना, व्यक्तितव का विकास करने की समझाईश देकर शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला संगठक श्री जगदीश गौर द्वारा शिविर की दिनचर्या एवं अन्य जानकारी दी गई । इसी कार्यक्रम की बेला में अतिथि अबगांव खुर्द के पूर्व सरपंच श्री भाटिया जी एवं पटवारी पद की गरिमा संभाल रहे श्री आशुतोष जी शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी एलबीएस कॉलेज हरदा से श्रीमती हर्षा जायसवाल एवं श्री दिनेश मेहरा
श्री विपिन सराठे आपसी सहयोग से सात दिवसीय शिविर संचालन करेंगे।कार्यक्रम अधिकारियो द्वारा सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों की रूपरेखा स्वयंसेवको को निश्चित समयावधि में संचालित करने हेतू प्रेरित किया आज शिविर का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
।