अशोक राठौर कि रिपोर्ट
बडौद-मालवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौद के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रो के गांवों में 5 साल तक के बच्चों को बीमारियों से दूर रखने और उनके सुचारू इलाज के लिए ‘दस्तक अभियान‘ की शुरुआत की गई है, यह अभियान 30 जनवरी से 28 फरवरी तक जाएगा, इस अवसर पर संस्था के ब्लाॅक मेडिकल आफिसर डाॅ विवेक पुलैया ने कहा कि, ‘‘बच्चों में दस्त, एनीमिया आदि रोगों की रोकथाम के लिए दस्तक अभियान बेहद ही कारगर साबित होगा, लेकिन इसमें लोगों का सहयोग भी जरूरी है, अमूमन देखने में आता है कि अभियान तो शुरू हो जाते हैं, लेकिन आमजन उन अभियान में बढ़.चढ़कर हिस्सा नहीं ले पाते, ऐसे में आशा‘उषा कार्यकर्ताओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि इन अभियानों को सफल बनाएं, जिससे आने वाली पीढ़ी स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुरक्षित हो सके।
अभियान की खासियतः- गंभीर कुपोषितए गंभीर एनीमिया एवं निमोनिया वाले बच्चों की पहचान की जायेगी, दस्त रोग की पहचान एवं गृहभेंट कर ओआरएस पैकेट का वितरण, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी, आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृतियों की पहचान एवं उपचार, टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जायेगा, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी के संयुक्त दल द्वारा गृह भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर जांच की जाएगी, एएनएम द्वारा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी, समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में ओआरएस कॉर्नर की स्थापना, जिसमें ओआरएस का घोल बनाने का तरीका एवं उपयोग की विधि समझाई जाएगी,
महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा।