मुस्कुराइए कि आप हाई स्कूल बापचा बडौद में हैं। भावभीना दीक्षांत समारोह संपन्न

अशोक राठौर कि रिपोर्ट :-

बडौद :- शासकीय नवीन हाई स्कूल आप चाचा बड़ोद में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 9 के भैया बहिनों ने पुष्पवर्षा करते हुवे विशेष रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट संकुल प्राचार्य भानु प्रताप बैरागी तथा कन्या संकुल प्राचार्य प्रभु लाल गोयल थे। विशेष अतिथि उपसरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह परिहार, उमावि सुदवास प्राचार्य आनंदीलाल नागर , वरिष्ठ अध्यापक उमाशंकर शर्मा , श्याम विश्वकर्मा कैलाश चंद्र विश्वकर्मा थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के पश्चात कक्षा 9 की बहनों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर अतिथियों ने बच्चों पुरुस्कार दिया। कक्षा 9 के भैया बहनों ने अपने वरिष्ठ मित्रों के साथ अनुभव को शायरियों एवं अपने शब्दों में व्यक्त किया । बहिन भावना ने सुमधुर बिदाई गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा 10 से पूजा आंजना,लक्ष्मी, उर्मिला, विनीता, पूजा, राधा ,राधिका, आशा, पायल, कविता, पवित्रा,मनीषा, विजयपाल , गोविंद , कानसिंह, भारत सिंह, महेंद्र सिंह, विशाल, युवराज चेतन, रणजीत ने अपने साथियों तथा शिक्षकों के साथ बिताए गए पलों को बिंदुवार याद किया। शायरियों और अपने शब्दों के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करते हुवे भावुक हो गए। उन्होंने शिक्षकों पर अपना सूक्ष्म अवलोकन प्रस्तुत कर हर एक बात पर भावनात्मक अभिव्यक्ति दी। शिक्षकों रणजीत पहाड़िया , विष्णु परिहार, सुनील कुमार जोशी, तृप्ति श्रृंगी, नितेश शर्मा ने कहानियों, कविताओं के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । भानु बैरागी, श्याम विश्वकर्मा, उमाशंकर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुवे आगामी करियर पर मार्गदर्शन किया और विद्यालय के वातावरण, स्टॉफ के प्रयासों, बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उमाशंकर शर्मा ने गत सत्र में विद्यालय में कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया प्रहलाद सेन के परिवार को 1000 रुपए की राशि भेंट की भैया का दुखद निधन कुछ दिनों पहले हुआ है। साथ ही इस सत्र में भी सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र या छात्रा को 1000 रुपए और कैलाश विश्वकर्मा ने 1100 रुपए पुरुस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। आसपास की शालाओं के शिक्षक और पधारे हुए अन्य अतिथिगण भागचंद जैन, रमेश सिसोदिया, दिनेश मोदी, ब्रजबाला मोदी, रेखा प्रजापति, विजेंद्र सिंह , जगदीश चौहान, नवीन जैन, बद्री सिंह, कालू सिंह, अरुण शर्मा ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य कैलाश भावसार ने किया और एक स्वरचित शुभकामना गीत भी प्रस्तुत किया। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।