*सरस्वती शिशु मंदिर गरबड़ा भव्य श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न*
*आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट*
बडौद-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मन्नालाल रावत जिला प्रमुख ग्राम भारती आगर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षताश्री विक्रमसिंह सिसोदिया कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री शिवसिंह तंवर कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री राजु शर्मा कार्यालय प्रमुख ग्राम भारती आगर कार्यक्रम श्री नारायण सिंह सिसोदिया एवं लालसिंह चौहान सरपंच साहब ग्राम पंचायत गरबडा व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहें शोभायात्रा में विद्यालय के भैया बहिन विभिन्न पात्रों में दिखाई दिये जिसमें राम,लक्ष्मण,सीता,भरत,शत्रुघ्न,हनुमान जी,गुरु वशिष्ठ,निशादराज,कौशल्या,कैकेई,सुमित्रा,विभिषण,जामवंतजी आदी पात्रों ने सभी गांव वासियों का मन मोह लिया।जानकारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरबड़ा के प्रधानाचार्य शंकरसिंह राजपूत ने दी।