आनंद विभाग द्वारा आनंद ग्राम मदकोटा में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुरेश राठौर की रिपोर्ट जिला आगर मालवा
बडौद-कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर,आनंद विभाग जिला सचिव ओपी विजयवर्गीय,एडीएम आर.पी.वर्मा के मार्गदर्शन में आनंद ग्राम मदकोटा में आनंद विभाग द्वारा आनंद उत्सव ग्राम मदकोटा में संपन्न हुआ। जिसमें जन शिक्षा केंद्र खजूरी के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय ने भाग लिया जिसमें 25 विद्यालयों के भैया बहनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अतिथि-श्री रामनाथ नागले बीआरसी बडौद ,श्री लालसिंह सरपंचसाहब,श्री मदनसिंह उपसरपंच, श्री संतोष जैन दादाभाई,के कर कमलों द्वारा भैया बहनों को प्रमाण दिये गये, कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष परमार जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र खजूरी ने किया।मनीष जैन का केंद्र स्तर पर विदाई समारोह भी किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन शिक्षा केंद्र खजूरी के सभी शासकीय एवं और अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का संपूर्ण योगदान रहा एवं कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के पश्चात सभी का सहभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सहयोग शंकरलाल शर्मा,कैलाश भावसार शिक्षक गोवर्धनसिंह आंजना जन शिक्षक,नारायणसिंह सिसोदिया शिक्षक,नेपालसिंह,मदनलाल शर्मा,दिलीपसिंह,एवं जन शिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता कर सफल बनाया कार्यक्रम की जानकारी स्वामी विवेकानन्द बाल विद्या निकेतन कडवाला विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश राठौर द्वारा दी गई।