मा.वि. पिपलिया हमीर में पधारे कलेक्टर और विधायक ने बच्चों के साथ किया भोजन
बडौद-कलेक्टर महोदय श्री राघवेंद्रसिंह,जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर,एसपी महोदय श्री विनोद कुमार सिंह ,विधायक श्री मधु गेहलोत,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भैरूसिंह चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर,बड़ौद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री जसपाल सिंह परिहार,जनपद उपाध्यक्ष श्री राधे ठाकुर,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तूफानसिंह चौहान,आगर नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, बीजानगरी मण्डल युवामोर्चा अध्यक्ष श्री कमलसिह सरपंच प्रतिनिधी श्री धीरपसिंह चौहान, डीपीसी अनिल दामके,बडौद बी.आर.सी.रामनाथ नागले सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि पिपलिया हमीर माध्यमिक शाला में पधारे आगंतुक समस्त अतिथियां का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया,अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा।वृक्षारोपण किया एवं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया शाला प्रबंधन ने बाउंड्री वॉल बनाने की प्रमुख मांग अतिथियो के समक्ष रखी।जानकारी परामर्श दाता श्यामलाल वर्मा ने दी जिसमें नवांकुर संस्था के अध्यक्ष कालूसिंह वर्मा सचिव शंकरसिंह राजपूत तथा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहें।