*गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया* *बड़ौद से नवीन जैन की रिपोर्ट* बड़ौद -श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन श्री कैलाशचंद जैन (अध्यक्ष जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ बड़ौद) के मुख्य आतिथ्य तथा कवि श्री कुशाल सिंह महुड़िया के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ । अतिथियों तथा संस्था उपाध्यक्ष श्री अजीत जैन ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर भैया/बहिनों ने भाषण,गीत,नाटक और नृत्य की आकर्षक और रमणीय प्रस्तुतियां दी । विशेष अतिथि कवि श्री कुशाल सिंह ने अपनी कविताओं की पंक्तियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया तथा विद्यालय के समिति सचिव श्री रखबचंद विजावत ने बड़ौद नगर के इस सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में कॉलेज की भी शीघ्र स्थापना और अंग्रेजी माध्यम के लिए नविन भवन के निर्माण करने की बात कही ,समिति उपाध्यक्ष श्री अजीत कुमार जैन ने सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्रतिष्ठा की भी बधाई दी ।कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम व्यास ने किया आभार विद्यालय प्रबंधक श्री संतोष जैन माना ।

 1