ग्लोरियस एकेडमी स्कूल नजीराबाद में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
बैरसिया।।क्षेत्र के कस्बा नजीराबाद में स्थित ग्लोरियस एकेडमी स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई के उपलक्ष में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सुंदर प्रस्तुतियां दी गई साथ ही कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु कई रोचक खेलों का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले आनंद लिया तत्पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चित्रांश विद्यालय के संचालक नूतन कुमार सक्सेना ने बच्चों को जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्ति के गुर सिखाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आगामी परीक्षा में सफलता की अग्रिम बधाई दी। वही विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ग्लोरियस एकेडमी के संचालक सुनील कुमार सक्सेना ने गुरु और शिष्य के रिश्ते के बारे में लघु कथा के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी साथ ही विद्यालय के प्राचार्य के एस राठौर ने छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर विशेष जानकारी प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया ।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक पंकज मालवीय द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भारत सिंह सोंधिया ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संतोष शर्मा मनीष श्रीवास्तव रवि तोमर कुलदीप सोलंकी अरुण शर्मा एवं शिक्षिका उर्मिला गौर उपमा राजपूत अस्मा खान विंटू गौर राहिला खान सोनम गौर प्रियंका मीणा सहित कक्षा 11वीं एवं 12वीं के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।