बडौद में निकाली गई गोगा महाराज की छड़ी, शोभा यात्रा नगर के बस में खड़े होकर पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सभी लोग शामिल हुए।
बड़ौद-आगर जिले के बड़ौद में सामाजिक समरसता और आस्था के प्रतीक गोगा जी महाराज की छड़ी पूजन का कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, इस आयोजन में बड़ी संख्या में मातृशक्तियां, युवा और बच्चें सम्मिलित हुए नगर स्थित बस स्टैंड पर गोगा जी महाराज की छड़ी का विधिवत पूजन कर उसे सजाया गया इसके बाद श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों और भजन कीर्तन के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में गोगाजी के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया यह शोभायात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर हाटपूरा बाजार कंकाली चौक होते हुए ब्राह्मण गली में पार्षद श्रीमती राधा कमलेश जैन के निवास पर पहुंची वहां छड़ी का पूजन कर महाआरती की गई।
।सामाजिक एकता दिखी।
शोभा यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित कई समाज के लोगों ने भाग लिया जिससे सामाजिक एकता का संदेश भी दिखाई दिया आगर से आए गोगा जी महाराज भक्त मंडल का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया और भोजन प्रसादी की व्यवस्था की।
कार्यक्रम में माननीय खंड संघचालक संतोष जैन,रामनारायण देवड़ा,जिला संयोजक हेमसिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष मंजू सचिन पटेल,रंजीत झांझोट,रंगलाल सोनी,रवि झांझोट सहित सभी समाज के लोग उपस्थित रहें।