मनी सर्कुलेशन के नाम पर बड़ा स्कैम मनी सर्कुलेशन गैंग का खुलासा

मनी सर्कुलेशन के नाम पर बड़ा स्कैम मनी सर्कुलेशन गैंग का खुलासा

क्या है पूरा मामला आइए जानते है

जय सिंह चौहान व्यास टाइम्स समाचार भोपाल मध्यप्रदेश..

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनी सर्कुलेशन के नाम पर एक बड़ा स्कैम चल रहा है कई एजेंट के माध्यम से भोपाल से इंदौर के कई स्थानों में फैला है इसका जाल भेल के कर्मचारी सहित कई आम लोगों के करीब 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवाए हैं भेल के कर्मचारी की भी अहम भूमिका मानी जाती हैं तथा लोगो को झांसे में लेकर भोपाल एवम इंदौर में 20% महीने के ब्याज का लालच देकर कई एजेंट ने करोड़ों रुपए लोगों से इन्वेस्ट करवाए हैं तथा भोपाल से लेकर इंदौर तक कई आम आदमी इस स्कैम में शामिल हुए हैं अब स्कैम में पैसा जमा करने वाले एजेंट भी भूमिगत हो गए

खास बात तो यह है कि एक भेल के कर्मचारी से जब हमारी टीम ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो भेल के एक कर्मचारी ने एसटीएफ और इडी के डर से पत्रकारों को जानकारी देने से इंकार कर दिया है

व्यास टाइम्स समाचार पत्र भोपाल की टीम ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि खंडवा रोड इंदौर के एक शक्श ने भोपाल (एस.टी.एफ) स्पेशल टास्क फोर्स में दिनांक 7.11.2024 को निम्न लोगो के खिलाफ *2018000* रूपयो की शिकायत दर्ज करवाई है जिनके नाम निम्नानुसार है लविश चौधरी,एम.डी रजा,रजनीश रोशन, महबूब आलम,सुशांत कुमार दुबे,मदनमोहन, कृष्ण मोहन,प्रशांत गुप्ता,निलेश पाठक, लोकेश पाल,उदय गुप्ता,विजय रावत,शुभम चौधरी,सूरज एवं दीपक शर्मा उक्त लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है

जिसमे मध्य प्रदेश के मुख्य सूत्र धार अगर माना जावे तो निलेश पाठक है जो की इस पूरी गैंग का किंग बॉस माना जाता है………….

अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इन लोगों के ऊपर शक्ति से कार्यवाही करेगा या नहीं

अब अगली खबर में हम बाकी खुलासा करेंगे

क्रमशः देखते रहिए…………….