आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट- बड़ौद तहसील के ग्राम बरखेड़ा में पंच दिवसीय 11 कुण्डीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पर्व का शुभारंभ हुआ।

बड़ौद-ग्राम बरखेड़ा बडौद में दिनांक 14-05-2025 से पंच दिवसीय ११ कुण्डीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मे श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पर्व का शुभारंभ आज बड़े हर्षोल्लास के साथ भव्य हेमादरी (दशविद स्नान)व कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शुभारंभ किया गया।