20अप्रैल को बहुजन उत्सव समिति के तत्वाधान में आष्टा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा राव फुले की संयुक्त जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने चल समारोह में हिस्सा लिया चल समारोह का नेतृत्व अर्जुन सिंह अजय ने किया एवं स्वाभिमान यात्रा बाइक रैली धूराडा कला से आष्टा तक निकाली गई स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व देवकरण सिंह कुरल ने किया यात्रा में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया स्वाभिमान यात्रा में लगभग 250 मोटरसाइकिल व कई फॉर व्हीलर शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर हीरालाल अलावा विधायक मनावर शामिल हुए विशेष अतिथि राजेन सिंह पटेल , जोरावर सिंह दूधी ,कमलेश दोहरे , कमल सिंह चौहान , संरक्षक बंसीलाल धनवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चरणलाल वैध ने की बहुजन उत्सव समिति के अध्यक्ष देवकरण सिंह कुरल आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह अजय व कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे
एवं कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया
कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथि गणों ने बहुजन उत्सव समिति की सराहना करते हुए कहा कि हर गांव में यह समिति बनना चाहिए जिसके नेतृत्व में हमारे सारे महापुरुषों के कार्यक्रम हो
और जो महामानव मान्यवर कांशीराम साहब ने जाती तोड़ो समाज जोड़ों की मुहिम चलाई थी उसे आगे बढ़कर जाति धरना हटाकर हमें महापुरुष की जयंती मनाना है