विधायक और कलेक्टर बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर श्रमदान में सहभागी बने
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बेतवा नदी को साफ-स्वच्छ रखने श्रमदान किया गया
विदिशा, दिनांक 19 अप्रैल 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत आज विधायक मुकेश टण्डन, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, राकेश शर्मा, सीएमओ दुर्गेश ठाकुर और बेतवा उत्थान समिति के सदस्यों ने श्रमदान में सहभागिता निभाई है सभी के द्वारा बेतवा नदी में फैली गंदगी व कचरे को तगड़ियों के माध्यम से एकत्रित कर ट्रॉली में एकत्रित किया गया और जल संरक्षण के लिए नदी के साथ-साथ हमारे जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने के संदेशों का प्रसारण अभियान के माध्यम से किया गया है।
विधायक मुकेश टण्डन अपने उद्बोधन में कहा कि उनके नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में कई प्रोजेक्ट बेतवा उत्थान एवं सोन्दर्यकरण के लिये बने हुये थे, जिन्हे पूरा किया जायेगा। बेतवा नदी के साथ हमारी जीवनदायनि है, इसके उद्धार में किसी प्रकार की कोई कमी नही छोडी जाएगी। बेतवा उत्थान समिति, नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर सभी प्रोजेक्ट पूरे किये जाएंगे।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि बेतवा के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व को मैने किताबों में पडा है। मै सौभाग्य शाली हूं कि आज मै बेतवा के दर्शन कर रहा हूं। बेतवा के तटो पर अधिक गहराई है। उन्होंने कहा बेतवा नदी के पानी को दूषित करने वाले नालों का निरीक्षण कर नालों का पानी नदी में मिलने से रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
बेतवा उत्थान समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने 11 जनवरी 2003 से बेतवा नदी के संरक्षण, संवर्धन एवं पारंपरिक जलस्रोतों के संरक्षण हेतु अनवरत् श्रमदान, बेतवा पर किये गये कार्य और नदी से जुडी समस्याओं से अवगत कराया।
श्रमदान उपरांत बेतवा तट पर बने स्व. मदन स्मृति उद्यान में पौधरोपण किया गया है। उद्यान में विधायक मुकेश टंडन और कलेक्टर अंशुल गुप्ता सहित अन्य के द्वारा आम का पौधा रोपित कर सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने का संदेश दिया है।
श्रमदान में बेतवा उत्थान समिति पदाधिकारी, नगर पालिका परिषद् के अधिकारी कर्मचारी, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश कुशवाह, कोशल अहिरवार, रामप्रसाद पासी, संजय अग्रवाल, नवीन दांगी, रेलवे सलाकार समिति के सदस्य कमलेश सेन, विजय श्रीवास्तव, सुनील बालोटिया, छत्रपाल शर्मा, सुशील अग्रवाल, जितेन्द्र दुबे, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य के द्वारा बेतवा नदी को साफ स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान कार्यों में सहभागिता की है। अंत में सीएमओ श्री दुर्गेश ठाकुर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये आभार व्यक्त किया।