सरपंच के अथक प्रयासों से ओर विधायक के करकमलों द्वार बुझेगी लोगों की प्यास

*सरपंच के अथक प्रयासों से और विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के कर कमल द्वारा बुझेगी लोगों की प्यास*

*संवाददाता दिनेश सोलंकी*

खबर सीहोर जिले की आष्टा तहसील से हैं जहां ग्राम पंचायत हुसैनपुर खेड़ी सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह यादव के अथक प्रयासों से आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने दिया पानी का टैंकर इस टैंकर से ग्रामीणों में उत्साह है जो की गर्मी में पानी की प्यास बुझाने के काम आएगा ग्रामीणों द्वारा आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर और सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह यादव को धन्यवाद दिया वहीं कमल सिंह यादव का कहना है विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का कहना है कि आष्टा विधानसभा की हर ग्राम पंचायत में पानी का टैंकर दिया जा रहा है लगभग अभी तक साठ टैंकर वितरित कर चुके हैं आपको बता दे की आष्टा विधानसभा में 144 ग्राम पंचायत आती है और  विधायक का कहना है कि हर ग्राम पंचायत को पानी का टैंकर दिया जाएगा।