गढ़ी मलहरा में मनाई गई डाक्टर भीम राव आंबेडकरजी की जन्म जयंती

गढ़ीमलहरा नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जन्म जयंती मनाई गई।

डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जन्म जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

जो नगर के वार्ड क्रमांक 15 से शुरू होकर पूरी कस्बे एवं नगर में निकाली गई

शोभायात्रा का जगह-जगह जल पानी ग्रह कराकर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में शासन प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त एवं दुरुस्त देखने को मिली

शोभायात्रा में डीजे घोड़ा बग्गी आदि शामिल हुए थे।

एवं बस स्टैंड डीडीएम मार्केट में भी जलपान गृह कराया गया।

डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जन्म जयंती पर नगर अध्यक्ष नीता अहिरवार प्रतिनिधि अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार के द्वारा किया गया याद एवं नमन किया गया।
जिला रिपोर्टर विजय रजक घुवारा// छतरपुर