कथा बही जो व्यथा को भुलाए व्यास राघवेंद्र जी महाराज
पत्रकार विजय रजक// घुवारा छतरपुर
छतरपुर । शहर के वार्ड नं. 40 चेतगिरी कालोनी में चेतगिरी हनुमान मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में चल रही श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास राघवेन्द्र महाराज ने कहा कि कथा वही जो व्यथा को समाप्त करे। उन्होंने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है और जन्म-जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कथा में अनेक प्रसंगों का वर्णन करते हुये कहा कि यदि पत्नि शालीन मिल जाए तो जीवन में शांति रहती है और यदि पत्नि सूर्पनखा जैसी मिल जाए तो जीवन अशांत हो जाता है और लोग प्रगति नहीं कर पाते हैं। यह कथा लक्ष्मण सिंह आशा सिंह द्वारा कराई जा रही है कथा यजमान के रूप में वह कथा श्रवण करते हैं 20 अप्रैल तक यह कथा चलेगी और 20 अप्रैल को ही चारों धाम पूजन, हवन पूर्ण आहूति और भण्डारा होगा। इसके अलावा चेतगिरी कालोनी में एक मिश्रा परिवार व जोशी परिवार के यहां भी भागवत कथा चल रही है जिससे चेतगिरी कालोनी का माहोल पूरा धर्ममय हो गया है।