विधायक ने किया सीसी रोड और सुदूर सड़क का भूमि-पूजन

विधायक ने किया सीसी रोड और सुदूर सड़क का भूमि-पूजन
-ग्राम देरी में करीब 25 लाख रुपए से बनेगी दो सड़कें

जिला रिपोर्टर विजय रजक घुवारा/ छतरपुर
व्यास टाइम्स
छतरपुर। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत देरी में 24 लाख 75 हजार रुपए से बनने वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य के लिए विधि-विधान से भूमि-पूजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव मोनू ने की।
मनरेगा मद से 19 लाख 75 हजार रुपए से सुदूर सड़क निर्माण कार्य पठापुर मैन रोड से वनवासी सरकार मंदिर तक किया जाएगा। जबकि सीसी रोड का निर्माण विधायक निधि की 5 लाख की राशि से ग्वालबाबा के पास होगा। भूमि-पूजन के पूर्व विधायक श्रीमती ललिता यादव ने वनवासी सरकार मंदिर में मत्था टेका। इस अवसर पर देरी सरपंच योगेंद्र अहिरवार, उप सरपंच तखत सिंह चंदेल, सचिव गोविंद दास रावत, सह सचिव राजकुमार पाठक सहित ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि पठापुर मैन रोड से सड़क बन जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। इसी तरह ग्वालबाबा जाने वाले लोगों के लिए सीसी रोड से सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विकास में कोई कसर छोड़ी नही जाएगी।