आदर्श ग्राम पंचायत फूडरा पहुंचे विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत

*आदर्श ग्राम पंचायत फूडरा पहुंचे विधायक जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत*

*संवाद दाता दिनेश सोलंकी*

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर 30 मार्च से चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज आदर्श ग्राम पंचायत फूडरा में पहुंचे जहां उन्होंने जल गंगा संवर्धन योजना के तहत जल स्रोतों का संचयन का संकल्प दिलवाया तथा वहीं पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में हितकारी को अवगत करवाया वह कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2047 तक हमारा देश विश्व गुरु तथा सोने की चिड़िया बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां सपना हम सब मिलकर साकार करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि आष्टा विधानसभा पूरे मध्यप्रदेश में एक ऐसी विधानसभा है जहां 8200 आवास स्वीकृत किए गए हैं लगभग पुरानी सूची के आधार पर कोई भी ऐसा हित ग्राही नहीं बचा है जिन्हें इस बार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं किया गया कुछ लोगों की पहली किस्त डल चुकी है और धीरे-धीरे सभी की राशि भी डल जाएगी । आदर्श ग्राम पंचायत फूडरा सरपंच तेज सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तथा स्वल्पहार की भी व्यवस्था की गई इस मौके पर आदर्श ग्राम पंचायत सरपंच तेज सिंह चौहान ,सौदान सिंह सरपंच हर्निया गांव, लखन सिंह वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत कल्याणपुरा , तेजमल जलवाया रिटायर शिक्षक फूडरा आदि लोगों उपस्थित रहे