प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-4 अन्तर्गत 47.40 किलोमीटर की लंबाई के 36 मार्ग प्रस्तावित विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 39 ग्राम होंगे लाभान्वित विदिशा दिनांक 11 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-4, ग्रेटर नोएडा 47.40 किलोमीटर की लंबाई, 36 मार्ग प्रस्तावित,
विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 39 ग्राम, जयपुर, विदिशा
दिनांक 11 अप्रैल 2025

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 47.40 किमी लंबाई के 36 मार्ग प्रस्तावित हैं।
मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, एसोसिएटेड यूनिट एक के कार्यालय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस योजना के फेस-4 स्टेडियम विदिशा और बासौदा क्षेत्र अंतरगत विकासखंड विदिशा में 11 मार्ग लंबाई 9.68, ग्यारसपुर 16 मार्ग लंबाई 25.41 कि.मी. एवं बासौदा में 9 मार्ग लंबाई 12.31 कि.मी. कुल 36 मार्ग प्रस्तावित की गई लंबाई 47.40 कि.मी. है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 4 के अंतर्गत प्रस्तावित इन 36 ग्रामों के बन जाने से क्षेत्र के लगभग 39 ग्रामों के आवास होंगे।