पीएम जनमन आवास का अवलोकन
हितग्राही से संवाद
विदिशा, दिनांक दस अपै्रल 2025
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पुरागुंसाई में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत हितग्राही द्वारा बनाए जा रहे आवास का अवलोकन कर लाभांवित हितग्राही हिम्मत पिता बसंत सहरिया से संवाद कर आवास स्वीकृति, बनाने तथा अन्य किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है इत्यादि की जानकारी प्राप्त की।
हितग्राही ने बताया कि उन्हें अब तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है शेष अन्य दस योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सहायक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए है कि हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय करने की प्रक्रिया शीघ्रतिशीघ्र संपादित कर गृह प्रवेश के पूर्व गैस कनेक्शन दिलाना सुनिश्चित करें।
बच्चो से संवाद
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने ग्राम पुरागंुसाई में भ्रमण के दौरान सहरिया बाहुल्य बस्ती में पहुंचकर बच्चों से बडी तन्मयता से चर्चा कर उनकी शिक्षा का आंकलन किया वहीं स्कूल के माध्यम से मिलने वाली योजनाओं, के हितलाभ व गुरूजनों की उपस्थिति और अध्यापन कार्यो के पूछताछ की है। बच्चों के हाजिर जबाव मिलने पर उन्हें टाफियां प्रदाय कर पुरस्कृत किया है।