उपार्जन केन्द्रो का जायजा
सहायक प्रबंधक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश
विदिशा, दिनांक दस अपै्रल 2025
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने गत दिवस ग्यारसपुर विकासखण्ड के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के कार्यो का भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सीहोद के गिर्राज वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन तथा ग्राम सियासी के माता बलजीत कौर वेयर हाउसिंग कार्पोेरेशन उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर उपार्जन प्रक्रिया की जानकारियां प्राप्त की। वहीं मौके पर मौजूद किसानो से संवाद कर उपार्जन केन्द्रो पर बुनियादी सुविधाआंे की पूर्ति के संबंध में चर्चा कर क्रास मानिटरिंग की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्र पर बहुउद्धेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, सियासी के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार राठौर के द्वारा उपार्जन कार्यो से अनभिज्ञता जाहिर करने, बिना टोकन के किसानो की उपज तौल कार्य कराने, उपार्जन केन्द्र पर निर्धारित संख्या में तौल कांटा संचालित नहीं पाए जाने तथा सर्वेयर द्वारा पास किए जाने के बावजूद गंेंहू की मात्रा परीक्षण के मापदण्डो से संधारित करने तथा वारदाने के निर्धारित वजन से अधिक मात्रा में गेंहू की तुलाई करने इत्यादि कार्यो का मौके पर परीक्षण के दौरान त्रुटियां पाए जाने पर सहायक समिति प्रबंधक संतोष कुमार राठौर को तत्काल सेवा से पृथक करने के निर्देश काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को मोबाइल पर दिए।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बहुउद्धेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सियासी के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार राठौर के द्वारा उपार्जन कार्यो में लापरवाही बरतने एवं संतोषजनक जबाव नहीं देेने के फलस्वरूप समिति के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार राठौर की सेवाएं समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।