स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा विदिशा, दिनांक 08 अप्रैल 2025

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
विदिशा, दिनांक 08 अप्रैल 2025

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग टीम के सदस्यों ने आज बासौदा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का अद्यतन स्थिति का जायजा लिया है।
भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम के सदस्यों ने बासौदा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वयक से प्रदाय स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया है खासकर एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से प्रदाय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई है। भ्रमण के दौरान पंाच वर्ष तक के बच्चों में होने वाली बीमारियों के संबंध में डीएसएस एप के माध्यम से कैसे जांच परीक्षण कर लक्ष्यों के आधार पर बीमारी की गंभीरता का वर्गीकरण किया जाता है तथा एप के माध्यम से कितनी खुराक दी जानी है किस बच्चे को रैफर करना है इत्यादि का परीक्षण के अपने समक्ष करवाया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम के दलीय सदस्यों ने एएनएम व सीएचओ को बच्चों के मामले में दवा देने की मात्राओं के संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई है। इस दौरान बतलाया गया कि यदि कोई माता पिता रैफर के पश्चात बच्चे को यदि कुछ दिन वरिष्ठ चिकित्सालय में नहीं ला पाते है तब उनका अपने स्तर पर उचित उपचार में सुविधाओं की जानकारी दी गई है।
टीकाकरण
भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम के सदस्यों ने भ्रमण के दौरान ग्राम कुरावद में जारी टीकाकरण सत्र का भ्रमण कर जायजा लिया व टीकाकरण के कार्र्याे के संबंध में पूछताछ की है। भ्रमण निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय टीम के सदस्य डाॅ राजेश बी कुकडे, एमआर श्री आशीष राठौर, डाॅ श्रुति एम तथा राज्य के प्रतिनिधि डाॅ नीलेश, डाॅ दीपक गंभीर, डाॅ सौरभ गौड एवं जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डीके शर्मा के अलावा अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।