बडौद-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित नवांकुर संस्था गरबड़ा द्वारा सुदवास सेक्टर के ग्राम सुदवास में वर्षों पुरानी बावड़ी की साफ सफाई की गई जिसमें परामर्शदाता श्यामलाल वर्मा,संस्था के अध्यक्ष कालुसिंह,सचिव शंकरसिंह राजपूत,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव दिलीप गहलोत,पवन,परामर्शदाता राजेंद्रसिंह लववंशी,परामर्शदाता शिवनारायण नागदिया,समिति के सदस्य कमलसिंह राजपूत,छात्र तेजूसिंह,राजपालसिंह,कृष्णपाल सिंह सभी के द्वारा बावड़ी की साफ सफाई कर स्वच्छता की गई।