लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा
निराकरणों की हर रोज शाम को जानकारी दें – कलेक्टर श्री सिंह
सुधार परलिक्षित ना होने पर कार्यवाहियां
विदिशा, दिनांक सात अपै्रल 2025
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने आज लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा में मुख्यतया सीएम हेल्पलाइन, समाधान आन लाइन कार्यक्रम के अलावा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाहियों से अवगत हुए हैं।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवेदनों के निराकरणों की जानकारी हर रोज शाम आठ बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि आवेदनों के निराकरणों में आशातीत सफलताएं परलिक्षित नहीं हुई तो संबंधितों का वेतन रोकने के साथ साथ सीआर में प्रविष्टियां अंकित की जायेगी।
पेयजल आपूर्ति
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति में व्यवधान न हो इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित कर जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जनपदों के सीईओ व निकायों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से दिए हैं। उन्होंने अखबारों में प्रकाशित पेयजल संबंधी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उनके निराकरण हेतु क्या व्यवस्था की गई है की जानकारियां प्राप्त की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में व्यवधान आ रहें उन गांवों में टेकरों से स्वच्छ जल पहुंचाने के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए ताकिद किया है।