सीएम हेल्पलाइन की 100 दिवसीय शिकायतों पर विशेष नजर
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
जिले में 4767 में से महिला एवं बाल विकास विभाग की 2755 लंबित
विदिशा, दिनांक छह अपै्रल 2025
विदिशा जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरणों पर पुनः विशेष जोर दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह स्वयं इन आवेदनों की हरेक सोमवार को समीक्षा कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि विदिशा जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत 100 दिवसीय कुल 4767शिकायतों लंबित है। इनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने पर विशेष जोर दिया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों को ग्रेडिंग माह की शिकायतों के साथ साथ सौ दिवसीय शिकायतों के निराकरण हेतु हर स्तर पर पहल करने के निर्देश दिए हैं।
विदिशा जिले में सौ दिवसीय लंबित कुल शिकायतों में सर्वाधिक महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायतें 2755 दर्ज हैं इसके पश्चात राजस्व विभाग की 505 और स्वास्थ्य विभाग की 464 शिकायतें लंबित हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इन विभागों को शिविर आयोजित कर समाधान कराने के भी निर्देश दिए हैं।