राजस्व प्रकरणो के निराकरण में प्रदेश में विदिशा अव्वल विदिशा, दिनांक तीन अपै्रल 2025

प्रदेश में विदिशा स्मारकों के राजस्व प्रकरण
विदिशा, दिनांक तीन अप्रैल 2025

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

नामांकित श्री अख़िअर कुमार सिंह के जिले में दर्ज होने वाले राजस्व प्रकरण के सापेक्ष विदिशा जिले के आरकेएमएस की जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पहला स्थान है।
विदिशा जिले में 92.88 प्रतिशत राजस्व प्रकरण जारी किया गया है जबकि नीमच जिले में द्वितीय स्थान पर 90.46 जबकि बैतूल जिले में तृतीय स्थान पर 89.36 प्रतिशत राजस्व प्रकरण जारी किया गया है।
विदिशा जिले में राजस्व के कुल 91982 एपिसोड में से 85432 एपिसोड का समावेश किया गया है जिसमें चालू वर्ष का 76901 और चालू माह का 8531 एपिसोड शामिल है।