मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने गंगाजल संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर में जल स्रोतों की सफाई कर दिया जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश
*मुकेश अहिरवार राजगढ़*
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की संपर्क कक्षा का आयोजन महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में किया गया जिसमें परामर्शदाताओं द्वारा छात्रों को अपने-अपने विषय पर व्याख्यान दिए तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर चैत्र गुड़ी पड़वा वर्ष प्रतिपदा नववर्ष एवं नवरात्रि प्रारंभ की शुभकामनाएं दी और पक्षियों के लिए पानी के पत्र महाविद्यालय परिसर में बांधे गए और उसमें पानी डाला गया । उसके पश्चात
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी परामर्शदाताओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मेला ग्राउंड स्थित प्राचीन बावड़ी की साफ सफाई श्रमदान कर की गई उसके बाद सांवरिया मोहल्ला स्थित तीज घाट पर घाट की स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश देने हेतु सफाई हेतु श्रमदान किया एवं परशुराम सागर जल मंदिर पर गंगा आरती का भी आयोजन कर जल संरक्षण संवर्धन एवं स्वच्छता का संदेश दिया जिसमें परिषद के विकासखंड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्रसिंह परमार, अभिषेक सक्सेना, विभोर वर्मा, योगेंद्र करोसिया एवं गौरव मेवाडे व परामर्शदातागण हरिओम जाटव, रँगलाल नागर, नटवरसिंह, अमिय कश्यप, मनीषा सक्सेना सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं नगर के गणमान्य नागरिक, स्वैछिक संगठनों के सदस्य एवं परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समितियों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
*क्या है अभियान का उद्देश्य*
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ जल संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून 2024 तक चलेगा।
अभियान के मुख्य उद्देश्य:
* जल स्रोतों का संरक्षण और संवर्धन।
* भूजल स्तर में सुधार करना।
* जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना।
* नदियों और तालाबों को प्रदूषण मुक्त करना।
अभियान के प्रमुख कार्य:
* तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार।
* नदियों की सफाई और पुनरुद्धार।
* वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण।
* पौधारोपण।
* जल चौपालों का आयोजन।
* 1 लाख जलदूत तैयार करना।
* 90 लघु और मध्यम सिंचाई प्रोजेक्ट का लोकार्पण।
यह अभियान मध्य प्रदेश के जल संसाधनों को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।