ग्राम पंचायत सिरपोई में सन् 2020 में पदस्थ सरपंच प्रतिनिधि शकीला बी पति उमर खा निवासी सिरपोई ने ग्राम सुरजपुरा में सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण के अंतर्गत राशि 5,28,750/- रूपयें स्वीकृत करवायें है, जबकि सुरजपुरा में नाली मौके पर नहीं हैं। ग्राम सिरपोई में सीसी. सडक निर्माण के अंतर्गत 4,89,600/- रूपये स्वीकृत करवायें हैं, जबकि मौके पर गाँव सिरपोई में सड़क नहीं बनी है। सिरपोई में ही सड़क निर्माण में विधायक निधि से राशि 5,00,000/- रूपये स्वीकृत करवायें हैं, जो मौक पर सड़क नहीं हैं।यह कि, ग्राम पंचायत सिरपोई में शकीला बी द्वारा फर्जी तरीके से इनके पुत्र उस्मान खां पिता उमर खां के नाम से हितेशी कुप निर्माण सन् 2021-22 में स्वीकृत करवाया हैं, तथा शान ए इलाई/शकील के नाम से सन् 2020-21 व सन् 2021-22 में दो बार खेत तालाब स्वीकृत करवाया हैं। फर्जी तरीके से शकीला बी के पुत्र रियाज खान पिता उमर खां के नाम से खेत तालाब सन् 2021-22 में स्वीकृत करवाया जो मौके पर हैं ही नहीं। इन्होंने पार्कालेशन टेंक निर्माण रास्ते के पास स्वीकृत करवाया जो मौके पर नहीं हैं। इनके द्वारा फर्जी तरीके से जाकीर हुसैन पिता रमजान खान के नाम से सुरजपुरा में कपिलधार कुप निमांण स्वीकृत करवाया है, जो मौके पर नहीं हैं।
यह कि, उस समय सरपंच शकीला बी ने फर्जी तरीके से मनरेगा में राशि स्वीकृत करवाकर राशि ऐंठली हैं तथा इनके कार्यकाल में इनके द्वारा मनरेगा मस्टर रोल में फर्जीवाड़ा कर अपने ही परिवार के लोगो के खाते में राशि डलवाकर राशि निकाल ली हैं। जो निर्माण कार्य मौके पर हुआ ही नहीं हैं।
यह कि, हमारे गाँव सिरपोई ग्राम पंचायत सिरपोई में सन् 2015 से आज दिनांक तक ग्राम पंचायत भी नहीं लगी हैं। ग्रामीणजन को स्वीकृत कार्यों का कोई पता नहीं है, पात्र/अपात्र लोगो की कोई जानकारी नहीं हैं, तथा ग्राम पंचायत के सम्बंध में ग्रामीणजन को कोई जानकारी नहीं हैं।